गोड्डा (Pritesh Kumar Singh) पीएम से लेकर सीएम तक दावा करते हैं, कि उनकी नीतियों की वजह से किसान खुशहाल हो रहे हैं. उनकी आय में दिनोदिन वृद्धि हो रही है. क्या वाकई ये सही है !
विज्ञापन
झारखण्ड के गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी पंचायत के नरोत्तमपुर गांव के किसान सरकारी दावों की पोल खोलते नजर आए. हैरान करने वाली बात ये है, कि किसानों की फरियाद सुनने आजतक कोई जनप्रतिनिधि या सरकारी बाबू नहीं पहुंचे. यही वजह है कि सिंचाई के अभाव में सैकड़ों बीघा खेत बंजर बनी हुई है. उसके पीछे की वजह खेतों तक आजतक बिजली नहीं पहुंची. किसानों ने विभाग के अधिकारीयों को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसके माध्यम से उन्होंने खेतों तक बिजली पहुंचाने की मांग की है, ताकि उनके बंजर खेत उपजाऊ हो सके और उनके जीवन में खुशहाली आए.
विज्ञापन