गोड्डा/ Ajay Kumar Mandal जिले के बसंतराय थाना पुलिस ने नाजिरुद्दीन हत्याकांड मामले में चार अन्य आरोपियों को दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर शनिवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में सभी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. कांड के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


बता दें कि उक्त हत्याकांड में कुल 13 लोगों के विरुद्ध मृतक की पत्नी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात प्राथमिकी अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. शनिवार को गिरफ्त में आए अभियुक्तों का नाम शाहबाज उर्फ शाबान, मोहम्मद रुस्तम अली मोहम्मद शाकिब और अमृत ठाकुर बताया जा रहा है. बता दें कि बीते 9 जून को मृतक नजीरूद्दीन की पत्नी फातिमा खातून ने बसंतराय थाने में हत्या की नियत से अपने पति का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने नजीरूद्दीन का शव महागामा थाना अंतर्गत दिया चोरी से बरामद किया था. कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम प्रोफेशनल तरीके से जांच करते हुए मामले में अब तक कुल 11 लोगों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. बाकी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी दल में गोड्डा नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, बसंतराय थाना प्रभारी संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुसंधान विंग मनोरंजन कुमार, तकनीकी शाखा के आरक्षी सूरज कुमार सिंह बसंतराय थाना के आरक्षी नरेश कुमार यादव शामिल थे.
