गोड्डा (Ashish Kumar) जिले के बसंतराय थाना अंतर्गत कैथपुरा पंचायत के खुर्द मॉजर गांव के बहियार से 38 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान पैरू रविदास के रूप में हुई है.

विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बसंतराय थाने को दी. जहां सूचना पर पहुंची बसंतराय थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पैरू का शव सुबह खेत में देखा. पेरू कैसे मरा इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मृतक के 5 बच्चे हैं. मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. घटना के बाद परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है. यह हत्या है या कुछ और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन