गिरिडीह: जिले में अपराधियों ने एक बड़े डकैती कांड को अंजाम दिया है. घटना गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित बिराजपुर की है. जहां देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसाई राजेश मोदी के घर डकैती की है.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 2 बजे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश बदमाश बांस की सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हुए फिर एक- एक कर सभी घरवालों को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी का मोबाइल लेने के बाद पूरे एक घंटे तक घर को खंगाला और फिर करीब 8 लाख मूल्य के जेवरात, 1 लाख 60 हजार नगद आदि लेकर चलते बने.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. घटना की जांच को लेकर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम भी मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया गया कि हरेक एंगल से घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.