गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए 5 साइबर अपराधियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. पपरवाटांड कार्यालय में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से साइबर ठगी कर रहें हैं जिसके बाद टीम का गठन कर पांच साइबर अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है.
विज्ञापन
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 07 मोबाइल, 13 सीम कार्ड, 01 पासबुक , 02 आधार कार्ड ,03 पेन कार्ड, 01 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया. सभी साइबर अपराधी अलग अलग हथकंडे अपना रहे थे. कोई फर्जी कुरियर सर्विस के नाम पर तो कोई फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.
विज्ञापन