गिरिडीह : प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एटीएम, बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पवन मंडल, कपिलदेव मंडल, पंकज वर्मा और सूरज तिवारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि निमियाघाट, बिरनी, डुमरी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक साइबर अपराधी को नामजद किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते हैं. साइबर अपराधी उनके फोन पर रिमोर्ट एक्सेस ऐप का लिंक भेजकर उसको इंस्टॉल करवाते थे और ठगी करते थे. चारों साइबर अपराधियों ने अपने बयान में बताया है कि वो व्हाट्एप्प चैट और न्यूड वीडियो कॉल के जरिये उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे और ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करते थे.