गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने गुरुवार को पिकअप वैन को जब्त कर उस पर लदे 5 मवेशियों को मुक्त कराया. पिकअप वैन मवेशियों को लेकर बिहार से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में बेंगाबाद चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
विज्ञापन
पुलिस ने बिहार की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को रोककर जांच शुरू की. इसी दौरान रात करीब 10.15 बजे एक पिकअप वैन को रोकर तलाशी ली गई, तो उस पर मवेशी लदे मिले. इसक बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया और उस पर लदे सभी 5 मवेशियों को उतारकर जांच के बाद पचंबा गौशाला पहुंचाया.
विज्ञापन