गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ताराटांड थाना क्षेत्र के लाटोरी गांव की सुंगिया पहाड़ी पर अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरोटांड़ निवासी अर्जुन कुमार मंडल, धनबाद के मनियाडीह निवासी राजेश कुमार मंडल व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल शामिल है.
उनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल व 18 सिमकार्ड बरामद किया है. यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को पपरवाटांड़ पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ के सुंगिया पहाड़ी पर कुछ युवक साइबर अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पहाड़ी से तीनों साइबर अपराधियों को दबोच लिया.
छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, सुबल डे, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जीतेंद्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह आदि शामिल थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक एसबीआई बैंक का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करते थे. प्रतिबिंब एप के जरिए इनके ठकाने का पता लगाकर पुलिस जब पहाड़ी पर पहुंची, तो तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने 4 किलोमीटर दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया.