JHARKHAND DESK गिरिडीह के धनवार इलाके में मंगलवार को एक देवर ने अपनी 32 वर्षीय भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रतबाद निवासी

सुद्दीन मियां के बड़े पुत्र समशीर अंसारी की पत्नी रेहाना खातून की रोजा में सेहरी करने के लिए मंगलवार सुबह बर्तन लेकर निकली थी. इसी दौरन घात लगाए हुए उसके देवर अंसुर अंसारी अपने कुछ सहयोगियों के साथ धारदार हथियार से उसके गर्दन, चेहरा सहित शरीर के अन्य हिस्सों वार कर दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतका तीन बच्चे की मां है. सूचना पाकर घोड़थम्बा और धनवार थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना स्थल से एक तलवार भी बरामद किया है. पुलिस मृतका के फरार देवर और उसके साथियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
