गिरिडीह: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने जिले के जेवर दुकान को अपना टारगेट बना लिया है. वर्ष 2024 के अंतिम दिन जहां चोरों के गिरोह ने हिरोडीह थाना क्षेत्र स्थित दो जेवर दुकान से करीब 30 लाख के जेवर की चोरी कर ली थी. वहीं एक बार फिर गुरुवार की रात चोरों ने मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह स्थित कमल ज्वेलर्स में चोरी कर पुलिस को तगड़ी चुनौती देने का काम किया है.
इस बाबत भुक्तभोगी कमल ज्वेलर्स के संचालक मनोज स्वर्णकार ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार की रात को भी दुकान बंदकर घर चले गए. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर कटा और ताला टूटा देखा वहीं जब दुकान में प्रवेश किया तो देखा कि जेवर के डब्बे बिखरे हैं और सारे जेवर गायब है. बताया कि चोरों ने लॉकर भी तोड़कर सारे जेवर को चुरा लिया. इसके अलावे दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए भी चोर अपने साथ ले गए. इधर घटना की जानकारी पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. इधर लगातार बढ़ रहे चोरी, डकैती की घटना से आम- आवाम में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि एक के बाद एक चोरी की घटना हो रही है मगर एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है. जिससे लोगों में भय का माहौल है.