घाटशिला: प्रखंड का नया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखीन्द्र सोरेन को बनाया गया है. लखीन्द्र सोरेन ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के समक्ष बीईईओ का योगदान ग्रहण किया. वे इससे पहले बहरागोड़ा टू के बीईईओ थे, और नये बीईईओ के आने तक घाटशिला प्रखंड के प्रभारी बीईईओ रहकर शिक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.

विज्ञापन
बता दे इससे पहले घाटशिला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केशव कुमार थे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो गये थे. उसके बाद चार मई को नये बीईईओ ने योगदान दिया है.

विज्ञापन