घाटशिला: महिलाओ को आर्थिक दृष्टि से स्वाबलंबी बनाने को लेकर सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है. इसी के तहत बुधवार को धरमबहाल पंचायत के एदेलबेड़ा गांव में दर्जनों महिलाओ को वनराजा प्रजाती के मुर्गी के बच्चे दिए गए.
इस दौरान महिलाओ को वनराजा प्रजाती के मुर्गी के बच्चे जिसके जन्मे 30 दिन हुए है, एक एक महिला समुह के सदस्यों को 50- 50 मुर्गी का बच्चा दिया गया है. यह छ: माह के अंदर अंडा देना शुरु कर देगी. इस संबंध में टीआरसीएससी के चैयरमैन तापस पाईक और जेएसएलपीएस के बीपीएम शिवदास घोष ने कहा, कि धमरबहाल पंचायत का यह गांव रुर्बन मिशन के तहत विशेष गांव में एक है. महिलाओ को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण पहले दिया जा चुका है. मुर्गी देने से पहले सभी को 70 हजार का मुर्गी पालन घर बनाकर भी दिया गया है. ताकि मुर्गी के बच्चे लेने के बाद उसका सही लालन- पालन कर सके. बच्चा के साथ- साथ खाना, फिडर, ड्रिंकर के साथ अन्य समान भी दिया गया है. मुर्गी का सही लालन- पालन हुआ तो छ: माह में यह अंडा देने लगेगा. अंडा देने के बाद महिलाएं इसे बेचकर आर्थिक दृष्टि से स्वाबलंबी बन सकती है. उन्होंने कहा कि 30 दिन के वनराजा प्रजाती की मुर्गी का बच्चा झारग्राम से विशेष रुप से मंगवाया गया है.