घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुसाबनी नंबर 1 शिव मंदिर, मेड़िया काली मंदिर, विश्वनाथ मंदिर मुसाबनी नंबर 3, महाकालेश्वर मंदिर मुसाबनी न्यू कॉलोनी आदि धार्मिक स्थलों पर महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर पति के दीर्घायु की कामना की.
शहर व कस्बे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने व्रत रख भगवान विष्णु की विधिविधान से पूजा- अर्चना की और उनसे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगा. मुसाबनी शहरी इलाके के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सुबह से ही सजने संवरने लगीं थी. अक्षत, रोली से तिलक करने के बाद महिलाओं ने पंचामृत से भगवान विष्णु का पूजन वंदन किया. वट वृक्ष में धागा लपेटते हुए महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना कर व्रत रखा. पूजन- अर्चन कर महिलाओं ने पति की दीर्घायु के साथ ही परिवार में सुख- समृद्धि की कामना की. पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने पंडित के सावित्री- सत्यवान की कथा सुनी.