*घाटशिला से राजेश चौबे की रिपोर्ट*
घाटशिला: क्षेत्र में कई ऐसे घर हैं जहां रसोई गैस उपलब्ध नहीं है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत देश की गरीब महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराई गयी, परन्तु दुःख की बात है कि पोटका प्रखंड के भाटिन पंचयात के खरियाकोचा गांव में लगभग पचीस परिवार रहते है. सभी परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते है. जिसमे सिर्फ दो से तीन लोग ही इस योजना का लाभ उठा सके है. हालत यह है कि गैंस सिलिंडर की कीमत इतना बढ़ गया है, कि लोग सिलिंडर को शोभा की वस्तु बना कर घर मे रखे हुए है.
पहले की तरह की अब भी से लकड़ी के चूल्हे में खाना बने को मजबूर है. उज्वला योजना के लाभुक गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी से काफी परेशान हैं. दाम इतनी बढ़ गयी है कि सबर परिवार के लोग अब उज्वला योजना के तहत नि:शुल्क मिले गैस सिलेंडर को नहीं भरवा पा रहे हैं.
गांव की बांगरी सबर ने बताया, कि सरकार द्वारा मुफ्त में गैस चुल्हा एवं गैस सिलिंडर दिया गया है, लेकिन गैस का दाम बढ़ जाने के कारण अब गैस भरा पाना मुश्किल हो गया है. इस बढ़ती महंगाई में घर का राशन जुटा पाना मुश्किल है, तो गैस कैसे भरवा पाएंगे. फिर से हमारे घर की बड़े बुजुर्ग और महिलाएं जंगल से लकड़ी काटकर लाते है तो खाना बना रहे हैं.
रघु सबर ने कहा कि सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम को अगर कम नही किया तो हम लोगो द्वारा सिलिंडर भरवा पाना मुश्किल है. कुछ लोग तो अब गैस सिलिंडर को बेचने की स्थिति में है. सबर बस्ती के आसपास जंगली क्षेत्र है अब लोग वहीं से सूखे पेड़ को काट कर ही अपना भोजन बना रहे हैं.
सबर बस्ती में लगभग 25 परिवार रहते हैं जिसमें लगभग 108 लोग रहते हैं जिनमें से 2 से 3 लोगों को ही अब तक उज्जला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिल पाया है, लेकिन इस महंगाई में इन परिवारों को गैस भरवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जादूगोड़ा के आराध्य गैस एजेंसी के संचालक दिनेश सिंह ने बताया कि उनके यहां से उज्वला योजना के अंतर्गत पिछले दिनों 650 गैस चूल्हा एवं सिलेंडर वितरित किया गया था. अब भी कुछ- कुछ वितरित हो ही रहे हैं. जिसमें से जब गैस के दाम कम थे तो रोजाना लगभग सौ सिलेंडर भरवाने लोग आते थे, लेकिन अब महंगाई बढ़ जाने से गरीब परिवार के लोगो में गैस भरवाने में कमी आयी है. वर्तमान में गैस सिलेंडर 1040 रुपये प्रति सिलिंडर है.