जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
घाटशिला स्थित टीपीसी (परिधान उत्पादन ट्रेनिंग- सह- प्रोडक्शन सेंटर) में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर निर्मित किए गए 46,000 तिरंगा झंडा को सखी मंडल की महिलाओं ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को समर्पित किया.
इस मौके पर जिला उपायुक्त विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में सखी मंडल (सखी डोर सिलाई केंद्र) के एक दल ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों के साथ भेंटकर सांकेतिक रूप से तिरंगा झंडा सौंपा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एडीसी सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद रहे.
विज्ञापन
उपायुक्त विजया जाधव ने सखी मंडल की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संदेश को जन- जन तक पहुंचायें. साथ ही सभी जिलेवासियों से उन्होने अपील किया कि 13-15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहरायें.
डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सखी मंडल की महिलाएं जागरूकता अभियान के साथ-साथ अपने घरों में भी तिरंगा फहराएंगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संकुल स्तर के संगठनों के जरिए प्रत्येक सखी मंडल की महिलाओं तक तिरंगा पहुंचाया जा रहा है. सखी मंडल की महिलाएं 4 अगस्त से विभिन्न माध्यमों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं. अपने घरों, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन के भवनों पर महिलाओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराना शुरू कर दिया है.
Exploring world
विज्ञापन