घाटशिला: रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र में टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी समाज, झारखंड के बैनर तले राखोहोरी महतो की अध्यक्षता में
बीते दिन पश्चिम बंगाल में हुए रेल टेका डहर चेंका कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के परिणाम को लेकर विचार- विमर्श और मंथन किया गया.

बैठक में यह निर्णय लिया कि शीतकालीन सत्र में अगर केंद्र सरकार सदन में कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का बिल नहीं लाती है, तो समाज ने बीते दिनों जो ट्रेलर दिखाया था उस ट्रेलर का फिल्म अभी बाकी है.
वक्ताओं ने कहा कि कुछ राजनीतिक और ईर्ष्या भावना से प्रेरित लोगों द्वारा कुड़मी समाज के ऊपर जो टिप्पणीयां की जा रही है उन लोगों को समाज बता देना चाहता है कि कुड़मी समाज अपना संवैधानिक हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है. कुड़मी समाज ने हर झारखंडी हित के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है. कुड़मी समाज सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ना जानती है, और अपने संवैधानिक हक एवं अधिकार लेकर ही रहेंगे. कुड़मी समाज हर बलिदान के लिए तैयार है.
बैठक में खुदी राम महतो, अनिल महतो, रतन लाल महतो, संजीव कुमार महतो, मंटू महतो, खोकन महतो, चंदन महतो, आकुल चन्द्र महतो, तारक नाथ महतो, अवनी महतो, आनंद महतो,अमीर महतो, अतनु कुमार महतो, आशीष कुमार महतो, मनोरंजन महतो, खुदीराम महतो, हरमोहन महतो, यामिनी महतो, रंजीत महतो,सुबोध कुमार महतो, खगेन्द्र नाथ महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, स्वपन कुमार महतो, निलमोहन महतो, सृष्टि धर महतो, दिबाकर महतो, डमन महतो, ब्रजो किशोर महतो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
