घाटशिला: जादूगोड़ा के जेवियर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन शुक्रवार को


विज्ञापन
दिया डेकोरेशन, खोजो खजाना, कूक विथाउट फायर, खोखो, फिश मेकिंग विथ लीफ, कॉलेक्ट द बॉल ऑन नी, मेक टेडी विथ क्ले, थ्रो द बॉल इन द बास्केट, पोर्ट मेकिंग, वॉल पेंटिंग, मेक डस्टबिन, डांस , पास द बॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को और उत्साहित करने के लिए सभी इवेंट्स में पांच पांच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण में विद्यालय के सीनियर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से माया सिंह, विजय नारायण राय, राजीव रंजन के द्वारा किया गया. शुक्रवार को सभी इवेंट्स के इंचार्ज शिल्पी कुमारी एवं सुनीता थी. कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य अंजू दास के नेतृत्व में हुआ.

विज्ञापन