घाटशिला: एजेंल्स गार्डेन स्कूल कालापाथर में मंगलवार से समर कैंप का शुभारंभ किया गया. यह कैंप 17 मई से 25 मई तक चलेगा. समर कैंप के दौरान बच्चों ने खूब मौज मस्ती किया.
कैंप के दौरान बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनाल्टी, इंडोर गेम्स, म्यूजिक , डांस , बच्चो का विकास एवं प्लाटेंसन के बारे में बच्चों को ढेंड़ सारी जानकारी दिया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिक नंदिता अधिकारी ने कहा कि पिछले दो साल से बच्चे कोरोना महामारी के कारण मौज मस्ती नही कर पा रहे थे. उन्होनें कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ बाहरी ज्ञान का विकास बच्चों में जरुरी है. इसलिए एसे आयोजन में बच्चों को भाग लेना चाहिए. इस मौके पर विश्वनाथ सिंह, आरोही दास,समर सिंह देव सुमन मंडल,संजु भगत, सुषमा सोरेन,संदीप मानकी अमर सिंह, तनुश्री मंडल, मानसी पाल, पापिया दास एवं शिक्षिकाओ में प्रधानाध्यापिका नंदिता दास के आलावे श्याम किशोरबख्सी, गौतम दास, नमिता गिरी, यशोदा टुडू सुषमा भकत, चिंरजीत नामाता, लेखराज पाल,जशमीन टुडू, निशा सिंहा, गीता सिंह, सोनाली दास, स्वाती सहाय,भीम नारायण देव प्रिंयका सिंकु, मुस्कान परवीन, किशोर नामाता समेत दर्जनो बच्चे मौजूद थे.