घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला कार्यालय में एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया. जिसमें वरीय अधिकारी के रुप में आईपीएस प्रशिक्षु प्रवीण पुष्कर भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (आम) निर्वाचन-2022 के मद्देनजर अति संवेदनशील/ संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या/भवनों की संख्या, कलस्टर में रहने की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, एंबुश पॉइंट शैडो एरिया एवं असामाजिक तत्वों वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (आम) निर्वाचन-2022 के अन्य मुद्दे पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों, अंचल निरीक्षक को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर कहा गया कि अति संवेदनशील/ संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन करना है. साथ ही रुट मैप के अनुसार मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाना है. इसको लेकर सभी अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.