घाटशिला: बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा बस स्टैंड के समीप एनएच 49 पर गुरुवार को जमशेदपुर से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर की ओर जा रहे स्विफ्ट डिजायर और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. वैसे गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते स्कूटी चालक को बचाने के क्रम में कार को दूसरे तरफ मोड़ दिया और कार सड़क के डिवाइडर को पार करके दूसरे सड़क पर आ गया. हालांकि स्कूटी सवार को हल्की चोंटें आयीं हैं.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गम्हरिया पंचायत के मालूआ गांव निवासी 64 वर्षीय रबिन्द्र कपाट खंडामौदा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से निकलकर सड़क पार कर रहे थे. उसी समय यह घटना हुई. स्विफ्ट डिजायर चालक शिवाजी टुडू 37 तथा जमशेदपुर के व्यवसायी मनीष अग्रवाल 35 ने बताया कि वो जमशेदपुर से खड़गपुर किसी काम से जा रहे थे. उसी दरम्यान खंडामौदा बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार आकर कार के आगे घुस गए, जिससे स्कूटी सवार के गिरने से सिर पर चोट आई है. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में चिकित्सक द्वारा उपचार कर छोड़ दिया. मौके पर बरसोल पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा कार को अपने कब्जे में लेकर क्रेन के माध्यम से सड़क से उठाया और बरसोल थाना में लाकर रखा.