GHATSHILA पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के उतरी मऊभंडार पंचायत के फुलपाल गांव में घाटशिला पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचते एवं खरीदते हुए कुल 9 लोगों को हिरासत लिया है. हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों को घाटशिला थाना में लाकर पूछताछ किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे फुलपाल गांव में हड़कंप का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि फुलपाल गांव में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित मांस की खरीद बिक्री किया जा रहा है. रविवार की प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर एवं दंडाधिकारी कुमार अभिनव के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ पुलिस बल ने फुलपाल गांव में औचक छापामारी अभियान चलाया.
इसमें एक घर में प्रतिबंथित मांस को काट कर बेचा जा रहा था. वहां से एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मांस खरीद कर ले जा रहे छ: लोगों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
भाजपा मंडल कमेटी ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
घाटशिला के फूलपाल में प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने पर भारतीय जनता पार्टी घाटशिला मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ता घाटशिला थाने में प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर से मिलकर कारवाई करने की मांग की. मौके पर अध्यक्ष राहुल पांडेय ने कहा जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए. झारखण्ड में कांग्रेस समर्थित झामुमो की सरकार बनने के बाद से ही राज्यभर में गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले तेजी से बढ़े है. हमारा घाटशिला भी इससे अछूता नहीं है. आए दिन गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले देखने- सुनने को मिल रहे है. यह बेहद दु:खद और दुर्भाग्यजनक है. भाजपा घाटशिला मण्डल कमेटी सरकार से मांग करती है कि अविलंब गौ तस्करी और गौ हत्या पर पूरी तरह रोक लगाएं. हिंदुओं के लिए गौ माता पूजनीय है. हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ बन्द हो. घाटशिला अनुमण्डल प्रशासन से भी अपील है, कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए गम्भीरता दिखाएं. गौ तस्करी और गोवंश हत्या से जुड़े लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो. ऐसा नहीं होने पर भाजपा सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के विजय सिंह, कोषाध्यक्ष प्रतीक सोनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, पिन्टू कुमार, राजेश शर्मा,शाहिल आनंद, सुरेन्द्र नाथ, समेत कई लोग उपस्थित थे.