घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न करने को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गालूडीह पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. गुरुवार को अति संवेदनशील क्षेत्र में वांछित नक्सलियों का पोस्टर चस्पाकर लोगों को अलर्ट रहने का संदेश दिया है.
क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर गालूडीह मुख्य बाजार के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी वांछित नक्सलियों के नाम का पोस्टर चस्पाकर लोगों को सतर्क किया गया है, ताकि चुनाव में नक्सलियों द्वारा किसी तरह की कोई परेशानी पैदा न की जा सके. मतदाता व पोलिंग एजेंट के सुरक्षा के दृष्टिकोण से गालूडीह थाना पुलिस की ओर से अति संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्र में वांछित हार्डकोर नक्सलियों की फ़ोटोयुक्त पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. जिला पुलिस द्वारा अति संवेदनशील बूथ बाघुरिया, मिर्गीटांर, दुमकाकोचा व सीमावर्ती क्षेत्र झांटीझरना पंचायत के सुदूर गांव में क्षेत्र विचरण करने वाले नक्सलियों का पोस्टर चस्पाय गया है. पोस्टर में एक करोड़ का इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ तिमिर उर्फ आकाश, 15 लाख का इनामी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन,15 लाख का मदन मोहन उर्फ शंकर,15 लाख की महिला नक्सली बेला सरकार उर्फ दीपा सरकार उर्फ संध्या विश्वास समेत 15 वांछित नक्सलियों का फोटो युक्त पोस्टर चस्पया गया. लोगों से पुलिस द्वारा बहकावे नही आने एवं नहीं डरने की अपील की गई, साथ ही नक्सलियों के किसी तरह की हरकत की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई. पोस्टरवाजी के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से बिरहर क्षेत्र में लगातार अभियान चला रहा है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन