घाटशिला: पंचायत चुनाव को लेकर सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात काम में जुटे है. पंचायत चुनाव के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को लेकर चर्चा की.
बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहने के बाद भी निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ, सीओ से लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनावी कार्य में लगे रहे. इस दौरान 17 अप्रैल से होने वाले नामांकन कार्य की तैयारी जोर- शोर से किया गया. बताया गया कि 17 से होने वाले नामांकन के दौरान बीडीओ कार्यालय में वार्ड सदस्य, सीओ कार्यालय में मुखिया और अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों का नामांकन किया जायेगा. इसको लेकर आरओ और एआरओ की नियुक्ति की गई है. तीनों पदों को लेकर आरओ के दिशा- निर्देशन में चार- चार टेबल लगाये जायेंगे. बता दे कि घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा के लिए प्रथम चरण में 17 अप्रैल से नामांकन कार्य शुरु होगा, जबकी मतदान 14 मई को होगा. घाटशिला अनुमंडल कायार्लय में पंसस का नामांकन घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा चारों प्रखंड के लिए संयुक्त रुप से होगी. घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायत के मुखिया, 26 पंचायत समिति सदस्य, तीन जिला परिषद सदस्य और 262 वार्ड के लिए चुनाव होगा.
*कहां किस पद के लिए आरओ किये गये नियुक्त*
ग्राम पंचाय सदस्य के लिए आरओ बीडीओ कुमार एस अभिनव, एआरओ बबलू सोरेन, दिलीप बारीक,आशा राम महतो, सतेन्द्र कुमार.
मुखिया पद के लिए आरओ सीओ राजीव कुमार, डॉ. शंकर सिंह, संतोष कुमार एवं केशव प्रसाद.
पंसस के लिए आरओ अभिषेक कुमार, एआरओ, संदीप कुमार मुंडा, कार्तिक चन्द्र महाली, सहजानंद सिंह और बसंत कुमार.
नामांकन का कार्य 17 से 23 अप्रैल तक होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल होगी. नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 25 एवं 26 अप्रैल को
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 एवं 28 अप्रैल, चुनाव चिन्ह आवंटित 29 अप्रैल को किया जाएगा.