घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत के निवर्तमान मुखिया कार्तिक हेम्ब्रम नामांकन के बाद मंगलवार को स्क्रूटनी में पास हो गये हैं. मंगलवार को स्क्रूटनी में कार्तिक हेम्ब्रम द्वारा बगल के ही पंचायत मुर्गाघुटू से नामांकन कराने को लेकर चुनौती देने के मामले में मुर्गाघुटू पंचायत से नोमिनेशन करने को लेकर मंगलवार को शिकायतकर्ता राजस्व ग्राम तेतुलडांगा के ग्रामप्रधान जगदीश गोप, मुर्गाघुटू के ग्राम प्रधान छोटू सेन और रोआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो सहित 23 ग्रामीण पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी हरीशचंद्र मुंडा के समक्ष अपनी आपत्ति पर पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए.
इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित शिकायत पर कार्तिक हेम्ब्रम का वोटर आईडी लिस्ट व अन्य संबंधित कागजात की जांच कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए योग्य करार दे दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब आपत्ति कर्ता को यदि कोई आपत्ति होगी तो वे न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मालूम हो कि कार्तिक हेम्ब्रम ने बगल के ही पंचायत मुर्गाघुटू से नामांकन किया है. जबकि उनकी पत्नी हीरा हेम्ब्रम ने माटीगोड़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन किया है. इस मामले में शिकायत कर्ता द्वारा सीओ, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग एवं पंचायती राज मंत्री (झारखंड सरकार) को शिकायत पत्र प्रेषित किया है.