घाटशिला: पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन का कार्य समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय के साथ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन हेतु प्रत्याशियों का मेला लगा रहा.
इस दौरान पिछले पांच दिनों में मुखिया के लिए 22 पंचायत के 108 प्रत्याशियो ने नामांकन फार्म खरिदा था, जिसमें 101 मुखिया पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वही वार्ड सदस्य के लिए 418 नामांकन फार्म लोगों ने खरीदा, जिसमें से 357 लोगों ने नामांकन किया. इससे पहले नामांकन को लेकर शनिवार को अंतिम दिन सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में मेला देखने को मिला. सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के लिए देखने को मिला. सुबह 10 बजे से लेकर संध्या साढ़े चार बजे तक पूरा ब्लॉक परिसर के साथ नामांकन कार्यालय में खचाखच प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. किसी तरह लोग अपना नामांकन करने के जुगाड़ में भिड़े हुए थे. मुखिया पद के लिए अंतिम दिन घाटशिला पंचायत से श्याम मुर्मू, आसना पंचायत से महरानी मुर्मू, विश्वजीत सिंह, पश्चिमी मउभंडार पंचायत से मुखिया के लिए हिरामनी मुर्मू, उत्तरी मउभंडार पंचायत से हीरा लाल सोरेन, सुनील मार्डी, धरमबहाल पंचायत से राम चन्द्र मुर्मू, सौमित्रा मार्डी, पंचायत समिति सदस्य पावड़ा के लिए संजय अग्रवाल समेत कई लोगों ने नामांकन किया.