घाटशिला : जिले का सबसे चर्चित जिला परिषद अंश 17 के विजेता करण सिंह का भव्य जुलूस राजस्टेट मैदान से निकला, जो घाटशिला मुख्य पथ होते हुए स्टेशन चौक गोपालपुर लालडीह दहीगोड़ा मौऊभंडार तक पहुंचा.
इस दौरान जुलूस में सैकड़ों की संख्या में युवा उत्साहित होकर झूमते- नाचते नजर आए और करण सिंह का स्वागत करने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. एवं सभी बड़ों को पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इससे पहले करण सिंह राजेस्टेट मैदान पहुंचे जहां उन्हें थोक के भाव में वोट मिला है, उन्होंने राजस्टेट वासियों का विशेष रूप से अभिवादन स्वीकार किया. करण सिंह चलकडीह गांव भी गए और वहां बड़ो बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. करण सिंह के विजय जुलूस की शुरुआत राज स्टेट स्थिति स्थानीय ग्राम देवता बोड़ाम बाबा की पूजा अर्चना कर आगे बढ़ी और पूरी शालीनता के साथ मुख्य पथ होते हुए टुमांगडूंगरी पहुंची. इस बीच युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था. पर लोग भी अब इस युवा से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. कि वह अपने स्तर से घाटशिला की जन समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.