घाटशिला: घाटशिल, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंड के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व जिला परिसद सदस्य पद के लिए शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान होगा. इन क्षेत्रों में मतदान अपराहन तीन बजे तक होगा.
इनके मतों की गिनती 17 मई को होगी. इन क्षेत्राें में कुल 919 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 268831 मतदाता करेंगे. प्रथम चरण के चुनाव के लिए घाटशिला प्रखंड में 262, मुसाबनी 210, डुमरिया 124 तथा गुड़ाबांदा प्रखंड के 86 मतदान केंद्रों पर कुल 268831 मतदाता (132421 पुरूष मतदाता, 136410 महिला मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण के मतगणना के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र के रूप में जेसी हाई स्कूल घाटशिला चिन्हित है. कुल 682 मतदान केंद्रों के लिए 1500 बैलेट बाक्स का वितरण किया जाएगा.
घाटशिला शहरी क्षेत्र के जिला परिषद में 28 प्रत्याशी
घाटशिला शहरी जिला परिषद सदस्य के लिए सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है. अंश 17 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी के रूप में भाजपा, कांग्रेस, सीपीआइ, आजसू के नामी गिरामी चेहरे प्रत्याशी बने हुए है. यहां 28 प्रत्याशियों ने नामांकन कर रखा है. चूंकि यह सीट सामान्य है, इस कारण यहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. युवा, महिला, पुरुष, विभिन्न समाज के सदस्य आपस में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. किसके सिर सेहरा सजेगा यह तो 17 मई को ही पता चल पाएगा.
मतदान कर्मी हुए रवाना
जमशेदपुर को- आपरेटिव कालेज से मतदान कर्मी सुबह आठ बजे रवाना हुए. इस दौरान अपने पीठासीन पदाधिकारियों के साथ कर्मियों को वाहनों में बैठाया गया और उन्हें हर हाल में जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश का भी पालन करने को कहा गया.
ये है प्रथम चरण के मतदान की महत्वपूर्ण जानकारियां
ग्राम पंचायत के सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 682
2. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या- 919
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 381
4. स्थान/ पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है- 60
ग्राम पंचायत के मुखिया
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 59
2. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या- 322
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 01
पंचायत समिति के सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 68
2. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या- 211
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 08
जिला परिषद के सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 07
2. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या- 69
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 00