घाटशिला प्रखंड में अंश 17 के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नामांकन के लिए जिला परिषद प्रत्याशियों की होड़ लग गई है. शुक्रवार को घाटशिला अंश 17 से जिला परिषद के लिए पहली बार किस्मत आजमा रहे करण सिंह उर्फ टिंकू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इसके अलावा ओमप्रकाश सिंह, संजय अग्रवाल, सुब्रतो दास, तपन बेहरा सहित कई लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि तापस चटर्जी तथा काजल डॉन ने अपने नामांकन पत्र का दूसरा सेट जमा किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद करण सिंह उर्फ टिंकू ने कहा, कि क्षेत्र के युवा एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो जीत निश्चित होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं जिससे लोग काफी परेशान हैं. मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बेरोजगारी है. इन क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर काम करने की जरूरत है. मौके पर मुख्य रूप से विमल सिंह, मनोज सिंह, अजय चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, दीपू विश्वास सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.