घाटशिला: घाटशिला प्रखंड में होने वाले प्रथम चरण के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन जारी है. नामांकन के तीसरे दिन कुल 6 मुखिया प्रत्याशियो ने अपना नामांकन किया. जिसमें डैजी मुंडा, झाटी झरना पंचायत, मानसिंह हेम्ब्रम आसना पंचायत, फागु सोरेन बांकी पंचायत, जयपाल मुर्मू कालचित्ति पंचायत, माताल मानकी भदुआ पंचायत एवं उमेश मुंडा उल्दा पंचायत शामिल है.
वहीं 25 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया. इसके आलावे मुखिया पद के लिए 22 और वार्ड सदस्य के लिए कुल 86 नामांकन फार्म की बिक्री की गई. पिछले तीन दिनों में मुखिया पद के लिए जहां सात लोगों ने नामांकन किया, वही वार्ड सदस्य के लिए कुल 32 लोग नामांकन कर चुंके है. वही पिछले तीन दिनों में नामांकन फार्म खरिदने की बात करे तो सोमवार को मुखिया के लिए 44, मंगलवार को 20 एवं बुधवार को 22 लोग कुल 86 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य के लिए सोमवार को 47 मंगलवार को 43 और बुधवार को 86 कुल 176 लोगों ने फार्म खरिदा है. घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायत और 262 वार्ड है. नामांकन के तीन दिनों के अंदर दो पंचायत पावड़ा और झांटी झरना ऐसे पंचायत है, जिसमें एक भी प्रत्याशी ने वार्ड सदस्य के लिए फार्म नही खरीदा है.