घाटशिला: प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र में महुलिया लैंपस परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बसंत कुमार राय ने संयुक्त रूप से धान बीज क्रय केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद पहली महिला किसान भवानी गोप को बीडीओ ने धान के बीज का वितरण किया. क्षेत्र के किसानों के लिए धान बीज क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने केंद्र में 14 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पहले लेंपस में पंजीकृत किसान को 50 प्रतिशत छूट में एमटीयू 1729 प्रजाति के लाल स्वर्ण धान बीज दिया जाएगा, जो भी किसान पंजीकरण से छूट गए हों, वह तत्काल लेंपस में पंजीकृत करा कर लाभ ले सकते है. एक बोरा में 30 किलोग्राम धान बीज आता है, इसकी मूल्य 35.50 रुपए प्रतिकिलो है, पर पंजीकरण किए किसान 17.75 रुपया में प्रतिकिलो प्राप्त कर सकते है. उद्घाटन के मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप बारीक, लेंपस सचिव शिवशंकर प्रसाद, सहायक टेक्निकल प्रबंधक लक्षमी सोरेन, ब्रजेश कुमार उपस्थित थे.