घाटशिला: न्यू वाणी वंदना नरसिंहगढ़ राजबाड़ी की ओर से आयोजित 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन में नवनिर्वाचित जिला पार्षद हेमंत मुंडा, पंसस प्रदीप राय, मुखिया बिलासी सिंह आदि शामिल हुए. जिप सदस्य हेमंत मुंडा ने कीर्तन मंडप में पूजा अर्चना कर मत्था टेका. और कीर्तन मंडलियों के साथ हरिनाम संकीर्तन में भी भाग लिया.
विज्ञापन
इस मौके पर संकीर्तन के संस्थापक सुधीर नारायण देव के चित्र पर माल्यार्पण किया. आयोजन कमेटी की ओर से जिला पार्षद हेमंत मुंडा एवं पंसस प्रदीप राय को दुपट्टा ओढा कर सम्मानित किया गया. संकीर्तन में बंगाल से कई महिला एवं पुरुष संप्रदाय द्वारा संकीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है. इस मौके पर रंजन सिंहदेव, नंदन सिंहदेव, चंदन नारायण देव, प्रशांत सिंहदेव, तपन नारायण देव, अंजन सिंहदेव, पंकज सिंहदेव, काजल धल, गुरुचरण धल, टीपू सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन