घाटशिला: स्थानीय विधायक रामदास सोरेन के प्रयास से मौत के तीन दिन बाद शुक्रवार को जमशेदपुर के टीएमएच से महिला सरला हेम्ब्रम (30 वर्ष) का शव घर पहुंच पाया. इसके बाद परिजनों ने सरला के शव का अंतिम संस्कार किया.
इसको लेकर बांकी गांव के ग्रामीणों के साथ- साथ झामुमो नेताओ ने विधायक का आभार जताया. जानकारी के अनुसार बांकी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद हेम्ब्रम के पत्नी सरला हेम्ब्रम पिछले 15 दिनों से टीएमएच में भर्ती थी, इस दौरान उसकी मौत सोमवार की देर रात हो गयी. टीएमएच का बिल 2 लाख 25 हजार हो गया. इसके बाद परिजनों ने बैल, पेड़ समेत घर के सभी समान बेच दिया, लेकिन 40 हजार से अधिक रुपय नही जुटा पाया. झामुमो नेता भरत मुर्मू, खुदीराम हांसदा, धिरेन पातर, दाशमत सोरेन, दिलीप मन्ना इस बात की जानकारी जमशेदपुर जाकर विधायक रामदास सोरेन को दिया. जिसके बाद रामदास सोरेन ने तत्काल टीएमएचएच प्रबंधन को पत्र लिखकर 1 लाख 81 हजार रुपया अपने स्तर से माफ करवाया. जिसके बाद सरला का शव गांव पहुंच पाया. मृतक सरला हेम्ब्रम के तीन छोटी- छोटी बच्ची के साथ साथ दो माह का एक लड़का भी है.