घाटशिला: प्रखंड के 115 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में आगामी 1 मई से मध्यान भोजन बाधित हो सकती है. विद्यालयों को मार्च तक का आबंटन मिला था. इसके बाद सभी विद्यालयों में चावल बांट दिया गया था.
विज्ञापन
अप्रैल महीना का आवंटन पत्र 9 अप्रैल को आया मगर विधालय का चावल एफसीआई गोदाम में नहीं आया. विद्यालयों में एमडीएम का चावल समाप्त की स्थिति में है. घाटशिला प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय 70 और मध्य विद्यालय 45 है. जिसमें लगभग 10 हजार बच्चे हैं। घाटशिला प्रखंड के विद्यालयों को 580 किवंटल चावल मिलना है.
इधर आवंटन नहीं मिलने के बाद बीएओ केशव प्रसाद ने आवंटन को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से लिखित मार्ग दर्शन मांगा है.
शुक्रवार को आमडांगा प्राथमिक विद्यालय से शिक्षक ने आवेदन देकर एमडीएम की चावल की मांग की है.
विज्ञापन