घाटशिला: देशभर में गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद किया गया और उनके बताए आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया.
इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के मऊभंडार स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रशासनिक पदाधिकारी, आईसीसी कंपनी के ईडी सहित विभिन्न राजनीतिक दल तथा संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. मौके पर मौजूद लखन मार्डी ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा. समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया, जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है. माल्यार्पण करने वालों में एसडीओ सत्यवीर रजक थाना प्रभारी एसपी गुप्ता, सीओ राजीव कुमार, बीडियो कुमार एस अभिनव काली, राम शर्मा, बापी माजी, संजय सिंह, लक्ष्मीकांत, धनंजय सिन्हा सहित विभिन्न संगठन व राजनीतिक पार्टी के लोगों ने माल्यार्पण किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, युवा नेता हीरा सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, प्रशांत नामता, साहिल आनंद,अभिनाश चक्रवर्ती, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.