घाटशिला: गुरुवार से घाटशिला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नौवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. नौवी कक्षा का परीक्षा सात मई तक चलेगा. उसके बाद 11 वीं की परीक्षा शुरु होगी.
इस संबंध में बनकाटी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव चंद्र झा ने बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय बनकटी में कई स्कूलों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 486 छात्र- छात्राएं भाग ले रही है. वनकाटी स्कूल में यूएचएस बाघुड़िया, हाई स्कूल सालबनी, उपर पावड़ा आदिवासीय आवासीय विद्यालय, मारवाड़ी हिन्दी प्लस टू हाई स्कूल घाटशिला, भारत सेवाश्रम संघ हाई स्कूल बड़ाजुड़ी के वर्ग नवम के कुल 486 छात्र- छात्राओं मे से 471 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 15 छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा 5 मई से लेकर 10 मई तक चलेगा. इसके आलावे कई अन्य केन्द्रों पर भी परीक्षा आयोजित की गई.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन