घाटशिला : संत नन्द लाल स्मृति विद्या मन्दिर घाटशिला में गर्मी की छुटियों में फिजिकल फिटनेस और मौज़- मस्ती को लेकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. आज के दिनचर्या में जहां स्टूडेंट पढ़ाई के बोझ और इलेक्ट्रॉनिक गजेट में ही उलझे हुए हैं. इस वजह से ओवर वेट, और ओबेसिटी का शिकार भी हो रहे हैं. समर कैंप एक बहुत ही अच्छी पहल है जिसमें बच्चों को स्वस्थ रहने और एक्सरसाइज के महत्व को बताया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट अफसर मो. जावेद, विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबेदार नारायण सिंह, संत नन्द लाल स्मृति विद्या मन्दिर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. प्रसेनजित कर्मकार, स्कूल के फिजिकल टीचर, गेस्ट स्पोर्ट्स टीचर और फैकल्टी मेंबर सम्मिलित थे. कर्मकार ने सरकार के फिट इंडिया अभियान का जिक्र भी किया.
छात्रों को संबोधित करते हुए मो. जावेद ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग का वास होता है. एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है. इस समर कैंप को हरी झंडी दिखकर आज से शुभारम्भ किया गया जो तीन दिनों तक चलेगा.