घाटशिला: ईसाई समुदाय का महत्वपूर्ण पर गुड फ्राइडे घाटशिला एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को मनाया गया. इस मौके पर समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर चर्च के फादर ने ईसा मसीह के बाइबिल पर आधारित 7 वाणी पर लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा जाता है कि आज ही के दिन प्रभु यीशु को क्रुश पर लटकाया गया था. इस दौरान प्रभु ने सात वाणी के जरिये लोगों को अपना संदेश दिया था. इसी को लेकर हर साल गुड फ्राईडे के दिन गिरिजा घरों में ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है जहां पादरी प्रभु यिशु की वाणी सुनाते है. शुक्रवार को मउभंडार स्थित एलिगंन प्रोस्सटेंट चर्च मे कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें फादर रेवरण होरो ने प्रभु से वाणी को उनके शिष्यों तक पहुंयाया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रार्थणा सभा और वाणी के बाद लोगों के बीच चना, गुड़ा एवं शर्बत का वितरण किया गया. इसका आलावे कंपनी गेट स्थित जीईएल चर्च, काशिदा चर्च, बुरुडीह, दिघा, लेदा समेत जहां चर्च है, उनमें कार्यक्रम का आयोजन किया गया.