जमशेदपुर: गालूडीह स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में मंगलवार दोपहर हुए हादसे में मृतक 30 वर्षीय जॉनी कैवर्त के परिजनों ने अस्पताल पहुंचने के बाद हंगामा किया और मांग की कि तत्काल वाटर पार्क मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि यह हादसा वाटर पार्क की लापरवाही से हुई है. वहां लोग मस्ती करने जाते है, लेकिन सुरक्षा का किसी तरह का इंतजाम नहीं था.
घटना के बाद किसी तरह का कोई फर्स्ट एड का भी इंतजाम नहीं था. हालात यह था कि घायल युवक को लेकर उसके दोस्त इधर- उधर दौड़ रहे थे. लेकिन उनका इलाज कराना तो दूर उनको ले जाने के लिए किसी तरंह की कोई व्यवस्था तक नहीं किया. उनके दोस्त और आसपास उस वक्त मौजूद लोगों ने मिलकर ही उनको बाहर निकाला और फिर लेकर गये.
विज्ञापन
इस घटना के बाद पूरे वाटर पार्क को सील कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के एसडीओ सत्यवीर रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, सीओ राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जांच करने के लिए एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से सारी जानकारी हासिल की. ऐसी घटना राजस्थान में घटी थी, जिसका वीडियो हुआ था वायरल
राजस्थान में कुछ ऐसी ही घटना घटी थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. उस वक्त गालूडीह की बात कहीं गयी थी, लेकिन यह गलत वीडियो प्रचारित किया गया था. लेकिन मंगलवार की दोपहर हुई घटना से पुराना राजस्थान का वीडियो मिलता जुलता है, जिसको लोग अभी याद कर रहे है.
*ऐसे घटी घटना, जिसमें गयी जमशेदपुर के युवक की जान*
जमशेदपुर से सटे घाटशिला के गालूडीह बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में मंगलवार की दोपहर का हादसा रोंगटे खड़े कर देने वाला था. वाटर पार्क में नहाने के दौरान ऊपर से स्लाइडिंग वोट से स्लाइड करती हुई एक महिला आयी और सीधे युवक के सिर से टकरा गयी, जिससे युवक वहीं लहुलुहान होकर मूर्छित हो गया. किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया. युवक जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू का रहने वाला 30 वर्षीय जॉनी कैवर्त था. वह मंगलवार को अपने 7 दोस्तों के साथ जमशेदपुर से गालूडीह वाटर पार्क गया था. वाटर पार्क के पानी में सबसे पहले जॉनी उतरा था. उसके दोस्त लॉकर में कपड़े लेने गये थे कि अचानक पानी के ऊपर से तेजी से स्लाइडिंग वोट आकर जॉनी से टकरा गया. स्लाइटिंग वोट में एक महिला बैठी थी. जिससे टकराकर वह लहुलुहान हो गया. उसको तत्काल वहां से दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले गालूडीह के स्थानीय नर्सिंग होम ले गये, जब स्थिति गंभीर होती गयी तो वे लोग घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
Exploring world
विज्ञापन