घाटशिला: प्रखंड के गालूडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी सबर बस्ती के लच्छु सबर और बेटा प्रहलाद सबर का झोपड़ी नुमा घर रविवार को जलकर राख हो गया. इससे घर में रखे समान सहित कपड़े सभी जल गया.
विज्ञापन
सबर बस्ती के सबरो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इधर लच्छु सबर ने बताया कि देर शाम बेटा प्रहलाद सबर और उसकी पत्नी ऋतिका सबर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद प्रहलाद सबर ने अपने घर में आग लगा दिया. इससे उसके घर के साथ पिता लच्छु सबर का भी घर जल गया. इसके बाद बेटा अपनी पत्नी व बेटे को लेकर ससुराल बासाडेरा चला गया. लच्छु सबर ने बताया कि उसके तीन बेटे और तीन बेटियां है. इसमें प्रहलाद सबर बड़ा बेटा है. एक बेटा सुरेन्द्र सबर बाहर काम करने गया है छोटा बेटा भोगु सबर और एक बेटी छुटू रजनी घर पर है. दो बेटियों की शादी हो गई है.
विज्ञापन