घाटशिला रेंज अंतर्गत तामुकपाल मेंवन विभाग ने लकड़ियों से लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है. ट्रैक्टर को फारेस्टर संजय दास, भीम सोरेन, रघुनाथ मुर्मू , विप्लव भकत एवं श्रवण महतो ने पकड़ा. ट्रैक्टर पर अकासिया लकड़ी लदा था. ट्रैक्टर को जब्त कर रेंज ऑफिस लाने के उपरांत वन अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
विज्ञापन
मौके से चालक फरार होने में कामयाब रहा. वन विभाग फिलहाल चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर पता करने की कोशिश में है की ट्रैक्टर का नाम से रजिस्टर्ड है. बता दें कि ट्रैक्टर नया है और उसपर नंबर अंकित नहीं है. दूसरी ओर, ट्रैक्टर जब्ती की सूचना पाकर एक राजनीतिक दल के कुछ समर्थकों ने अवैध लकड़ी सहित गाड़ी छुड़वाने के लिए दबाव बनाने का असफल प्रयास किया.
विज्ञापन