जमशेदपुर के घाटशिला अनुमंडल के 4 प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंड में पहले चरण में पहले चरण में कुल 67.74 % मतदान हुआ. गांव की सरकार चुनने में महिलाओं ने ज्यादा रुचि दिखाई.
शनिवार को संपन्न हुए पहले चरण में 89242 पुरुष मतदाताओं ने जबकि 92857 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने सभी कर्मियों को बधाई, देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का भी विशेष आभार जताया. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के 4 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पहले चरण में घाटशिला, डुमरिया, मुसाबनी एवं गुड़ाबांदा प्रखंड के मतदाताओं में गांव के सरकार की चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. बुजुर्ग, दिव्यांग, मिलेनियम मतदाता तथा अन्य सभी आयु वर्ग के योग्य वोटर्स ने सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु वृहद सहभागिता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर मतदान किया. प्रथम चरण के चुनाव में कुल 182099 लोगों में मतदान किया जिसमें 89242 पुरुष तथा 92857 महिला मतदाता शामिल रहीं. घाटशिला में 262 मतदान केंद्रों पर कुल मतदान 69.97% (75095 वोट) रहा जिसमें पुरूष 70.21% एवं 69.74 % महिलाओं की भागीदारी रही. मुसाबनी के 210 मतदान केंद्रों पर कुल 63.30% (51284) लोगों ने मत डाला जिसमें पुरुष 63.08% व महिला मतदाता 63.52 % की भागीदारी रही.
डुमरिया में 124 बूथ पर 68.24% (32262 मत) वोट पड़े जिसमें पुरुष 67.31% व महिला मतदाता 69.27% रहीं. साथ ही गुड़ाबांदा में 86 मतदान केंद्रों पर कुल 23458 लोगों ने मतदान किया जिसमें 69.17% पुरुष, 72.04% महिला मतदाताओं की भागीदारी रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने से अगले तीन चरणों के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियों को और मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी.