घाटशिला: थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी में सड़क निमार्ण के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दो लोग एक ही गुट से गंभीर रुप से घायल हो गये है. दोनो घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इनमें से पुष्पा बाला भकत नामक महिला को प्राथिमक उपचार के बाद गंभीरावस्था को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया है. इस मारपीट को लेकर घायल निमाई भकत द्वारा घाटशिला थाना में कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. जानकारी के अनुसार बड़ाजुड़ी पंचायत के अमतलगोड़ा गांव में कल्याण विभाग की ओर से समाय भकत के घर के समीप 16 लाख की लागत से सड़क का निमार्ण कई माह से किया जा रहा है. मारपीट की घटना में घायल निमाई भकत ने कहा कि अमतलगोड़ा में सड़क निमार्ण के दौरान मेरे रैयती जमीन पर भी सड़क का निमार्ण 10 फीट चौड़ा किया जा रहा था. इस दौरान मैं अपने रैयती जमीन में सड़क बनाने को तैयार भी हो गया, लेकिन मेरे पड़ोस के तपन भकत, रमेश भकत, हराधन भकत समेत अन्य लोगो का भी जमीन उसमें आता है. मैने कहा कि सभी लोग अपनी जमीन सड़क बनाने को दे, लेकिन वे लोग इसका विरोध करने लगे. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और वे लोग हमारे उपर तो हमला किया ही हमारी बहन पुष्पा बाला भकत पर भी चाकू, लाठी- डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर मैने घाटशिला थाना में भी लिखित शिकायत किया है. दूसरे गुट के रमेश भकत एवं तपन भकत के मोबाईल पर नम्बर लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाईल नॉट रिचेबल था, इसलिए उनका पक्ष नही लिया जा सका. समाचार लिखे जाने तक दूसरे गुट की ओर से थाना में कोई लिकित शिकायत नही किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.