घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया. घाटशिला अनुमंडल के 4 प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंड में पहले चरण में मतदान होना है.
शहर व गांव दोनों जगहों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी. मतदाता मतदान को लेकर उत्साहत दिख. बूथों में महिला मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक दिखी. बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे.
मतदान केंद्रों में कतारबद्ध तरीके से लाइन में खड़े होकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा.
प्रत्याशी सुबह से ही मतदान केंद्रों के भ्रमण में निकलते दिखे. मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ भरी रही.
सुरक्षा को लेकर घाटशिला थाना प्रभारी एसपी गुप्ता दल बल के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर लोगों से शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान करने की अपील की.
मतदान कर निकल रहे घाटशिला महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मित्रेश्वर ने कहा कि अवस्थाएं ठीक है पर बैलट पेपर का साइज काफी छोटा होने के कारण मतदाताओं को मतदान करने में या अपने प्रत्याशियों के चयन में थोड़ी परेशानी दिख रही है.