घाटशिला: संत नंदलाल स्कूल में मदर्स इंटरेक्टिव सेशन अयोजित किया गया. इस प्रोग्राम में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक की माताएं शामिल हुई.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य माताओं को बच्चों के हर गतिविधि को विकसित करना ही नहीं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान से परिचय करवाना था. इंटरएक्टिव सेशन की शुरुआत प्रोग्राम को- ऑर्डिनेटर सोमा दत्ता ने सभी माताओं का स्वागत करके किया और बच्चों के विकास में उनके प्रयास के लिए उनका धन्यवाद भी दिया. तत्पश्चात प्राइमरी विंग की इंचार्ज सुजाता वर्मा ने नई शिक्षा नीति से सभी माताओं को अवगत कराया. श्रावणी आदित्य ने भी माताओं को गुणवत्तापूर्ण समय को बच्चों के साथ बिताने को कहा और बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ने की बात कही. इस अवसर पर सभी माताओं ने में बढ़- चढ़ कर हिसा लिया और अपने बच्चों से जुड़ी समस्याओं को भी रखा. उनकी समस्याओं को हल करने के लिए टीम ने कई सुझाव दिए. अंत में श्रावणी आदित्य ने सभी माताओं का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया.