घाटशिला: उलदा गांव में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक भवन में बुधवार को मुखिया लाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. बैठक में घाटशिला महाविद्यालय के शिक्षक सह डिजिटल लाइब्रेरी कोल्हान ग्रुप के सदस्य प्रो इंदल पासवान उलदा गांव के सामुदायिक भवन में पुस्तकालय सह अध्ययन केंद खोलने की संभावना पर विचार विमर्श किया गया.
विमर्श के बाद आम सहमति बनी कि उलदा गांव में डिजिटल लाइब्रेरी कोल्हान ग्रुप और ग्रमीणों के सहयोग से एक बेहतर पुस्तकालय और अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा. जिसमे उलदा गांव के लगभग 80 घरों के वैसे विद्यार्थियों को जो सरकारी स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत हैं, उन्हे पढ़ाई के लिए मूलभूत संसाधन और वातावरण उपलब्ध हो पायेगा. आसपास के गांवों के विद्यार्थी भी इसका लाभ ले पाएंगे. विदित हो कि उलदा गांव में लगभग 60 घर भूमिज आदिवासी समुदाय से हैं, और नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए कृतसांकल्पित हैं. प्रो. इंदल पासवान ने भरोसा दिलाया कि गांव में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए पुस्तकालय सह अध्यन केंद्र की स्थापना में और गांव के आसपास पौधरोपण में डिजिटल लाइब्रेरी कोल्हान ग्रुप पूरा सहयोग करेगा ताकि ये गांव दूसरे गांव के लिए प्रेरणा बन सके. मुखिया लाल मोहन सिंह ने कहा कि जल्द ही एक बैठक करके पुस्तकालय स्थापना का दिन तय किया जाएगा.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य नागेन महतो, वार्ड सदस्य हरीश चंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे.