घाटशिला: दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में लग रहे सब्जी बाजार को घाटशिला में जिला परिषद द्वारा बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगाने की बात पर शुक्रवार को सब्जी दुकानदारों ने सर्कस मैदान में बैठक आयोजित की.
बैठक में सर्वसम्मति से दुकानदारों ने निर्णय लिया कि घाटशिला इंदिरा मार्केट में बनाए गए जिला परिषद द्वारा मार्केट कंपलेक्स में दैनिक बाजार को स्थानांतरित करने की बात कही जा रही है परंतु यहां के सब्जी दुकानदार वहां सब्जी दुकान लगाने को तैयार नहीं है. कारण कि यहां खुला मैदान होने के कारण ग्राहक सहित दुकानदारों को बाइक तथा साइकिल पार्किंग करने के काफी जगह है. मार्केट कंपलेक्स में जगह की काफी कमी ग्राहकों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल पाती है इसके कारण काफी परेशानी होगी. इसलिए निर्णय लिया गया है कि यहां का सब्जी मार्केट यही लगाया जाएगा. यदि कोई दुकानदार वहां जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं. इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. ज्ञात हो कि कोरोना काल के दौरान प्रशासन द्वारा भीड़- भाड़ को देखते हुए इंदिरा मार्केट के सब्जी दुकान को दहीगोड़ा स्थित सर्कस मैदान में स्थानांतरित किया था. उस समय से अब तक सब्जी बाजार सर्कस मैदान में ही लग रहा है.
बैठक में मुख्य रूप से शेखर दास, संजय दास, रोबिन मंडल. जय मंगल चौधरी. कुणाल पात्रों. राजू सीट. दिनेश चंद्र दास. अब्दुल रशीद कुरेशी. रामजी मौर्य सहित काफी संख्या में दुकानदार शामिल थे.