घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत संपन्न हुए जमशेदपुर के घाटशिला के चार प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार से आने लगेंगे. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 14 मई को हुआ था. पहले चारण में हुए चार प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबांदा और डुमरिया में हुए मतदान की मतगणना 17 मई से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाटशिला के जगदीश चन्द्र हाई स्कूल में होगी. मतगणना 17 मई से लेकर 19 मई कर चलेगी. हर दिन एक अंश के जिला परिषद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसको लेकर पहले दिन मंगलवार को जिला परिषद अंश 15 की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु होगी, जो समाप्त होने तक अनवरत चलती रहेगी.
पहले दिन 1 से लेकर बूथ संख्या 83 तक की गिनती होगी. गालुडीह क्षेत्र के अंश 15 के सात पंचायत बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, महुलिया, उल्दा, जोड़सा, वनकाटी एवं बड़ाखुर्शी पंचायत आते है, यहां से जिप सदस्य के कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिप सदस्य के साथ साथ मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के भी परिणाम जारी होते रहेंगे. 18 मई को घाटशिला अंश 17 के परिणाम जारी होंगे. जिसमें सात पंचायत आते है इसमें उत्तरी मउभंडार, पूर्वी मउभंडार, पश्चिमी भंडार, धरमबहाल, गोपालपुर, पावड़ा, घाटशिला शामिल है। यहां कुल 28 जिप सदस्य चुनाव मैदान में है. 19 मई को अंश -16 दामपाड़ा क्षेत्र की मतगणना होगी. जिसमें आठ पंचायत काशिदा, बड़ाजुड़ी, काड़ाडुबा, भदुआ, आसना, बांकी, कालचित्ति एवं झांटी झरना शामिल है. इसके आलावे मुसाबनी अंश-19 की मतगणना 17 मई को होगी और मुसाबनी के अंश 19 की मतगणना 19 मई को होगी. डुमरिया अंश-20 की मतगणना 17 एवं 18 मई दोनों दिन होगी. जबकी गुड़ाबांदा गुड़ाबांदा अंश-21 की मतगणना 17 मई को होगी. मतगणना को लेकर जेसी स्कूल में बनाये गये मतगणना केन्द्र में 17 टेबल लगाये गये है. एक बार में दो पंचायत यानी 34 टेबल पर गिनती एक साथ शुरु होगी.