घाटशिला: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित केरुकोचा- दधियाशोल सड़क के किनारे एक नाले से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मुटूरखाम गांव निवासी टिंकू देहुरी (45) का शव सोमवार को मिलने से सनसनी फैल गई.
टिंकू का साइकिल भी सड़क के किनारे से मिला वह रसोईया का काम करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव पर धारदार हथियार से जख्म के कई निशान मिले हैं और उसकी एक आंख भी फूटी हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और करके शव को नाले में फेंक दिया गया है. शव मिलने की सूचना पाकर श्यामसुंदरपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहां टिंकू देहुरी के परिजन भी पहुंचे थे.
सोमवार की सुबह जंगल से पत्ता चुनकर लौट रहे ग्रामीणों ने नाले में शव पड़ा देखा और पुलिस को इसकी खबर दी. टिंकू के भाई बंकिम चंद्र देहुरी ने बताया कि वह 15 मई की सुबह साइकिल से घर से निकला था. परिवारवालों को लगा कि वह कहीं काम से गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.