घाटशिला: प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन (संगठन सशक्तिकरण अभियान) का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष अमित राय की अध्यक्षता में घाटशिला में आयोजित किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संवाद कार्यक्रम के प्रखंड संयोजक एलबी सिंह, सह संयोजक बबलू नौशाद , प्रिंस सिंह उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. मुख्य रूप से सत्यजीत सीट, एस राजन, विमान विश्वास, सत्यजीत कुंडू , शेख फारुख शमशाद खान, शेख भोलू , आकाश , साइमन बेरा , गुरु चरण बांद्रा, एमडी सोहेल , जुबेर , निमाई आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, मुसाबनी प्रखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र पातर के नेतृत्व में संगठन की मजबूती के लिए बादिया ग्राम में प्रखण्ड स्तरीय संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उपस्थित घाटशिला विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह, प्रखण्ड प्रभारी सोमेन मण्डल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल बाबू, लक्ष्मण चन्द्र बाग, आरके मेरी दास, मो. साविर, सुनिल नाता, मो. इब्राहिम, मो. सानवर आदि उपस्थित थे.