घाटशिला कॉलेज में पूर्व में बने जर्जर विज्ञान भवन को तुड़वाकर उस स्थान पर नया चार मंजिला विज्ञान भवन, एक प्रशासनिक भवन तथा एक ऑडिटोरियम बने इसको लेकर मंगलवार को प्राचार्य डॉ आरके चौधरी की अध्यक्षता में भवन निर्माण समिति की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई.

बैठक में पूर्व के बने विज्ञान भवन जिसकी स्थिति अब जर्जर है, जिसे भवन निर्माण विभाग ने इस भवन को ध्वस्त करने की अनुशंसा भी किया है, इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जर्जर भवन को ध्वस्त करने हेतु विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजकर मार्गदर्शन लिया जाए. बैठक में महाविद्यालय परिसर में विज्ञान की पढ़ाई एवं प्रयोगशाला को बढ़ावा देने हेतु चार मंजिला विज्ञान भवन, एक प्रशासनिक भवन तथा एक हजार छात्रों को बैठने वाला ऑडिटोरियम बनवाने की आवश्यकता पर विचार किया गया तथा निर्णय लिया गया कि इसका डीपीआर तैयार करने हेतु विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजकर अनुमति लिया जाए. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय से डीपीआर बनवाने की स्वीकृति मिलते ही पंजीकृत आर्किटेक्ट से विज्ञान भवन, प्रशासनिक भवन एवं ऑडिटोरियम का डीपीआर तैयार कर इसकी स्वीकृति हेतु विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बैठक में डॉ पीके गुप्ता, डॉ नरेश कुमार, डॉ एसके सिंह, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ संदीप चंद्रा, प्रो इंदल पासवान, डॉ. दिल चंद राम डॉ. रवि रंजन कुमार, प्रो विकास मुंडा, प्रो. कुमार विशाल, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो सज्जाद, चंदना मुखर्जी, मनिंद्र मार्डी एवं हीरालाल सीट उपस्थित थे.
